मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है। आईपीएल-2022 में लगातार बल्ले से जूझ रहे विराट मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट हो गए। दुष्मंथा चामीरा की गेंद पर दीपक हुड्डा ने उनका कैच प्वाइंट पर पकड़ा। विराट के लिए यह पहली ही गेंद थी।
भारतीय टीम में धूमकेतु की तरह उभरे विराट पिछले करीब तीन साल से रनों के लिए जूझ रहे हैं। उनका बल्ला शतक ठोकने के लिए तरस गया है। विराट के प्रशंसक भी इस स्थिति से खासा चिंतित हैं। टेस्ट, एक दिनी और टी-20 मैचों में लगातार विराट असफल रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ अर्द्धशतकीय पारियां जरूर खेलीं, लेकिन जब लगा कि वह विकेट पर टिक गए हैं, विकेट गंवा दिया। विराट टेस्ट मैचों में अबतक 27 और एक दिनी मैचों में 43 शतक लगा चुके हैं। टी-20 मैचों में उनके 30 अर्धशतक हैं।
विराट का हालिया फॉर्म अगर जारी रहता है तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप की टीम चुनने में चयनकर्ताओं को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। विराट ने हाल में एक-दो शृंखलाओं से छुट्टी ली थी, तब लगा था कि परिवार के साथ समय बिताकर मजबूत मानसिकता के साथ मैदान पर लौटेंगे। हालांकि फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है। खुद विराट भी निश्चित तौर पर अपने प्रदर्शन पर गंभीरता से सोच रहे होंगे। वह महान खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही अपनी परिस्थितियों से उबरकर एक बार फिर भारत के लिए रनों का अंबार लगाते दिखाई देंगे।