वाराणसी। साहित्यिक पत्रिका साखी और केदारनाथ सिंह सम्मान समिति की ओर से दिया जाने वाला केदारनाथ सिंह स्मृति कविता सम्मान इस वर्ष हिन्दी के कवि अंचित और मराठी के कवि संदीप जगदाले को दिया जाएगा। अस्सी घाट के बगल में रविदास मंदिर के सभागार में 16 अप्रैल को दिन में 11ः30 बजे आयोजित समारोह में ये कवि सम्मानित किए जाएंगे।
साखी के सम्पादक प्रो. सदानंद साही ने बताया कि अंचित को उनके कविता संग्रह शहर पढ़ते हुए और जगदाले को उनके संग्रह असो आता चाड के लिए सम्मानित किया जा रहा है। सम्मान के लिए कृतियों का चयन पांच सदस्यीय समिति ने किया, जिसके संयोजक ए. अरविंदाक्षन और सदस्य चंद्रकांत पाटिल, राजेश जोशी, अरुण कमल तथा अनामिका रहीं। प्रो. साही ने बताया कि समारोह के दौरान साखी के 35वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि गुजराती भाषा के चर्चित कवि सितांशु यशश्चंद्र होंगे। इनके अलावा अरविंदाक्षन, अरुण कमल, मदन कश्यप, नरेंद्र पुंडरीक, स्वप्निल श्रीवास्तव, महेश आलोक, पंकज चतुर्वेदी, सुभाष राय, निशांत, रंजीता सिंह, बृजराज कुमार सिंह, वंदना शाही, संध्या सिंह, रचनासिंह, कपिलदेव, संतोष भदौरिया, सूर्य नारायण, रामजी तिवारी, कामेश्वर सिंह, कमल कुमार, राकेश कुमार रंजन शिरकत करेंगे। समारोह में प्रो. रेवती साकलकर केदार जी के गीतों की सांगीतिक प्रस्तुति करेंगी। तानाबाना बैंड की ओर से संत रविदास के गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।